Varanasi – ज्ञानवापी परिसर का सर्वे: कोर्ट के आदेश पर वीडियोग्राफी करने पहुंची टीम के खिलाफ लगाए गए नारे

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम करने के लिए टीम पहुंच चुकी है। कोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाही हो रही है।

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए टीम पहुंच गई है और सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वेक्षण टीम के पहुंचने से टीम के पहुंचने से पहले कुछ लोगों की भीड़ ने सड़क पर हंगामा किया और नारेबाजी होती दिखाई दी. यहां दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी हुई. पुलिस ने मामले में दोनों तरफ के लोगों समझाया और सड़क की ओर तितर-बितर किया. हालांकि बाद में सर्वे का काम शुरू हो गया , उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट कमिश्नर आज सर्वेक्षण कर रहे हैं, जिसके लिए ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. सर्वेक्षण का काम आज शाम 4:00 बजे से शुरू हो चुका है. सर्वेक्षण टीम में पक्ष और विपक्ष के कुल 36 लोग शामिल हैं.

मस्जिद कमेटी से जुड़े पक्षकारों ने वीडियोग्राफी और सर्वे का विरोध जताया

परिसर स्थित श्रृंगार गौरी और देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे का मस्जिद कमेटी से जुड़े पक्षकारों ने विरोध दर्ज कराया था. आदिगुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर काशी के सुमेरु पीठ में दंडी स्वामी और संयासियों ने हवन-पूजन किया. कामना की गई कि ज्ञानवापी परिसर में शांतिपूर्वक वीडियोग्राफी और किसी प्रकार का कोई विघ्न ना हो.

कानून की बात मानेंगे पर कुछ अलग होगा तो शिकायत करेंगे: अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव ने पहले ही कार्रवाई का विरोध करने का ऐलान किया था. हालांकि, इंतजामिया कमेटी के वकीलों ने कहा कि कानून की बात मानेंगे पर कुछ अलग होगा तो शिकायत करेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस मामले को लेकर पहले से अलर्ट पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *