Teachers Day – शिक्षा का बाजारीकरण बंद हो , शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा देना आज प्रमुख जिम्मेदारी
शिक्षा के क्षेत्र में बहुअय्यामी योगदान के लिए शहर के 9 शिक्षकों को सम्मानित
जयपुर Citylive – रोटरी क्लब जयपुर ग्लोबल द्वारा मैसेज संसथान के संयुक्त तत्वावधान में टीचर्स डे के उपलक्ष्य में त्रिमूर्ति सर्किल स्थित एक होटल में ग्लोबल टीचर अवार्ड्स 2021 का आयोजन किया गया
इसमें शिक्षा के क्षेत्र में बहुअय्यामी योगदान के लिए शहर के 9 शिक्षकों को सम्मानित किया गया !
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांतपाल इलेक्ट डॉ बलवंत चिराना ने कहा कि रोटरी के टीचर्स सपोर्ट अभियान के तहत पिछले वर्ष करीब 2,11,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित हो चुके है !
गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान विश्वविद्यालय के जन संचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो संजीव भानावत ने गुरु शिष्यों सम्बधो पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को विद्यार्थियों के जीवन का निर्माता बताया !