Rajasthan Architect Festival 2023 : पिंकफेस्ट आर्ट वोग में देश के 6 पद्म पुरस्कारों से विभूषित कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी
राजा रवि वर्मा, पदम् विभूषण एम एफ हुसैन, पदम भूषण थोटा वैकुंठम, पदम भूषण जोगेन चौधरी, पदम् भूषण कृष्ण खन्ना, जतिन दास सहित 25 से अधिक कलाकारों के कृतियों की होगा प्रदर्शनी
प्रख्यात चित्रकार जतिन दास फेस्टिवल के सेशन् में होंगे विशेष स्पीकर
————
Rajasthan Architect Festival 2023 : जयपुर। राजस्थान आर्किटेक्ट फेस्टिवल के अंतर्गत आगामी 6, 7, 8 अक्टूबर को जयपुर के जे.एल.एन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर (Hotel Clarks amer) में एक आर्ट एग्जिबिशन आयोजित होने जा रही है। जिसमें देश के ख्याति नाम कलाकारों के कलाकृतियों की प्रदर्शनी फेस्टिवल के एसोसिएट आर्ट एग्जिबिशन पार्टनर, पिंकफेस्ट आर्ट वोग, जयपुर द्वारा प्रदर्शित की जायेगी।
पिंकफेस्ट आर्ट वोग के फाउंडर सत्यजीत तालुकदार ने बताया कि यह कलाकृतियां जयपुर के कला प्रेमियों के लिए उन ख्यातिनाम कलाकारों की क्रिएटिवी को इतने करीब से जानने व समझने का अनोखा मोका होगा। जिसमें राजा रवि वर्मा, पदम् विभूषण एम एफ हुसैन, पदम भूषण थोटा वैकुंठम, पदम भूषण जोगेन चौधरी, पदम् भूषण कृष्ण खन्ना जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
कलाकृतियां जिनकी प्रदर्शित की जाएगी
जिसमें जोगेन चौधरी, सैयद हैदर रजा , राजा रवि वर्मा, जतिन दास, प्रतुल दास, कृष्णा खन्ना, धर्मेंद्र राठौर, अजय कुमार समीर, भवानी शंकर शर्मा, चिन्मय मेहता, विद्या सागर उपाध्याय, विनय शर्मा, दिलीप शर्मा, अमित कल्ला, गोपाल खेतांची, सत्यजीत तालुकदार, हरिराम कुमावत, सोहन जाखड़, डाअमिता गोयल, सुधीर कासलीवाल, महेश स्वामी, अजय मिश्रा, जगदीश प्रसाद की कृतियाँ शामिल होंगे।
यह प्रदर्शनी कला के विभिन्न आयामों को एक प्लेटफार्म पर लाने का अनूठा प्रयास हैं जो आर्टिस्ट, धर्मेंद्र राठौर द्वारा क्यूरेट की जा रहा है। तालुकदार बताया कि प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। नए उभरते कलाकारों को जाने माने कलाकारों की कृतियों को देखने समझने का मौका मिलेगा।
प्रदर्शनी में ख्याति नाम कलाकार जतिन दास राजस्थान आर्किटेक्ट फेस्टिवल में मुख्य कला वक्ता के रूप में 8 अक्टूबर को सेशन देंगे। इस अवसर पर सहयोगी संस्था सेव और सिटी द्वारा कई तरह की अन्य आर्ट एक्टिविटी का आयोजन भी किया जाएगा।