No-Confidence motion – ‘मणिपुर हमारा जिगर का टुकड़ा’, राज्य में जल्द लौटेगी शांति – Modi

पीएम मोदी ने कहा मैं मणिपुर के लोगों माताओं और बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि देश उनके साथ खड़ा है।
मणिपुर की इस स्थिति की जड़ में पूर्व में कांग्रेस की तुस्टीकरण की पॉलिसी, जिसने नॉर्थईस्ट के विकास को अवरुद्ध किया।
कांग्रेस के पास अपना कुछ भी नहीं है पार्टी विदेशी एओ ह्यूम ने स्थापित की वोटरों को लुभाने के लिए गांधी नाम चुराया।
कांग्रेस का कृत्य असत्य बोलो भाग जाओ, झूठ फैलाओ भाग जाओ. यही इनका खेल है. देश इनसे अपेक्षा ज्यादा नहीं कर सकता है.
संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. पीएम मोदी के संबोधन के बाद इसके खिलाफ अधिक वोट मिले. 

मोदी ने कहा, “मणिपुर की समस्याओं को इस तरह से प्रस्तुत किया गया है जैसे कि वे हाल ही में शुरू हुई हों। देश आपके साथ है; यह संसद आपके साथ है। हम मिलकर इस चुनौती के समाधान के रास्ते खोजेंगे, जल्द ही फिर से शांति स्थापित होगी। मैं मणिपुर के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि राज्य फिर से प्रगति का गवाह बनेगा।” लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से गिर गया है। दरअसल, प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही विपक्ष के सभी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था।

पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर चुन-चुन कर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस की तरफ से देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान तीन घटनाओं का जिक्र किया। इसमें 1962 के चीन युद्ध के साथ ही 1966 में एयरफोर्स के जरिये नगालैंड पर हमले की बात शामिल थी। पीएम मोदी ने राजीव गांधी के शासनकाल में नेवी के युद्धपोत के दुरुपयोग का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने 1962 से लेकर 1984 के बीच 22 साल के दौरान की तीन घटनाओं का जिक्र कर कांग्रेसी दिग्गजों पर निशाना साधा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *