Agnipath: युवाओं के साथ राष्ट्र के लिए भी फायदेमंद योजना – Army chief General Manoj Pande
भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army chief General Manoj Pande) का मानना है कि युवाओं को अभी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि जब युवा इस योजना के बारे में पूरी तरह से समझ जाएंगे, तो उन्हें ये बात भी समझ आ जाएगी कि ये योजना न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए फायदेमंद रहेगी..
#WATCH | I feel that the youth does not know all the proper information on the #AgnipathScheme. Once they get to know about the scheme, they will have faith that this scheme is not only for the youth but is also beneficial to all: Army chief General Manoj Pande pic.twitter.com/CbdYu0A9df
— ANI (@ANI) June 17, 2022
बहुत जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, थलसेनाध्यक्ष को मिला वायुसेनाध्यक्ष का साथ
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पिछले 2 दिनों में हमारे मंत्रालय, राज्य सरकारों और कई एजेंसियों ने भी इस योजना के बारे में कई पहल की है. इसके बाद युवाओं को इस योजना पर ज़्यादा भरोसा होगा. इस योजना के तहत भर्तियां जल्द शुरू कर दी जाएंगी और अगले दो दिनों में इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल के आखिर में अग्नवीरों का पहला बैच अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर देगा.