Miss Supermodel Worldwide 2022 – GRAND FINALE – शहर में दिखेगा 30 देशों की सुपरमॉडल की अदाओं का जलवा
जयपुर में 30 देशों की सुपरमॉडल अपने इठलाती और बलखाती अदाओं के दम पर फैशन का जलवा बिखेरेंगी। मौका होगा रूबरू ग्रुप की ओर से होने वाले इंटरनेशनल मेगा इवेंट मिस सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 का।
Stay Tuned for LIVE Event
15 अक्टूबर को होने वाले इस मेगा इवेंट में 30 देशों की मिस सुपरमॉडल शिरकत करेंग। प्रियंका इवेंट के ऑर्गेनाइजर डायरेक्टर नितिन दुबे ने गुरुवार को यह बताया, शो में रशिया, कजाकिस्तान, ब्राजील, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बेल्जियम, फिलीपींस, टर्की, म्यानमार, व् भारत सहित कई देशों की सुंदरियां अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाएंगे, उन्होंने बताया कि हेल्थी लाइफस्टाइल नैतिक और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश दुनिया के विभिन्न देशों की संस्कृति विरासत के तहत कल्चर एक्सचेंज करना कंपटीशन का मुख्य मकसद हैं।
कंपटीशन में फाइनल को जयपुर में आयोजित करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस इंटरनेशनल मेगा इवेंट मिस सुपर वर्ल्ड वर्ल्ड वाइड 2022 का सिटी लाइव चैनल के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा जिससे दुनिया भर के लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सके।
#citylive #Supermodelworldwide #fashionshow #rajasthan #jaipur #citylivenews #viralvideo #rampwalk #priyankasevent #elitemissrajasthan #pageant #missuniverse #prom #pageantlife #beautypageant #pageantry #pageantgirl #beauty #model #fashion #pageantqueen #pageants #missworld #beautyqueen #queen #crown #missindia #love #pageantdress #pageantlovers #photoshoot #makeup #photography #pageantnews #promdress #misssupermodelworldwide