LPG Price Hike: आम आदमी पर फिर पड़ी महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी
LPG cylinder price hiked by Rs 50, to cost nearly Rs 1,000 now
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है. अब एलपीजी की बढ़ी कीमते भी आम आदमी की जेब ढीली करने के लिए काफी है.
देश में एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है. ऐसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. तेल कंपनियों द्वारा शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को 50 रुपये तक और महंगा कर दिया है. इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो चुका है. मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं पिछले सप्ताह कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी
इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे. जिसके बाद 1 अप्रैल से कॉमर्शियस गैस सिलेंडर की कीमतें 2,253 रुपये हो गई थी. वहीं 1 मार्च को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में फिर से 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई. देश की आम जनता फिलहाल पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान है. इस बीच एलपीजी गैस सिलेंडर की महंगाई उन्हें और रुलाने वाली है.