Laal Singh Chadha: ‘सेना और सिखों का अपमान.. पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग
Former England cricketer Monty Panesar joins the calls to boycott Aamir Khan-starrer Laal Singh Chaddha. यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों के लिए अपमान है.. अपमानजनक. शर्मनाक.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. मोंटी पनेसर ने दावा किया है कि ये फिल्म सेना और सिखों का अपमान करती है. मोंटी पनेसर ने इस फिल्म के बायकॉट की मांग की है.
आमिर खान की फिल्म पर भड़के मोंटी पनेसर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान की इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. मोंटी पनेसर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है क्योंकि अमेरिका वियतनाम युद्ध के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू पुरुषों की भर्ती कर रहा था. लेकिन यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों के लिए अपमान है.. अपमानजनक. शर्मनाक.’