Jaipur Dev Festival: कत्थक की रसमयी भाव भंगिमा से दर्शया देव दीवानो की दीवानगी
जयपुर देव फेस्टिवल में देव दीवानो के मध्य जीवन्त किया सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जीवन-दर्शन
द एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी की ओर से ‘रोमांसिंग विद् लाइफ थीम’ पर जयपुर देव फेस्टिवल का सातवे संस्करण के दूसरे दिन जयपुर घराने की स्वेता गर्ग व् उनके साथी कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य की आकर्षक भाव भंगिमा के माध्यम से देव के प्रति दीवानगी को बहुत ही संजीदगी से शहर के देव दीवानो के समक्ष “देव दीवानी तीन देवियां “अनूठे नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पदम् श्री स्वर्गीय अर्जुन प्रजापति द्वारा बनाये गए देव आनंद की सजीव क्ले का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मोके पर संजीव पाहवा के निर्देशन में नाटक देव का ख्याल आया का मंचन किया गया। जिसमे नाटक के पत्रों द्वारा देव के जीवन दर्शन को बहुत ही संजीदगी से जीने की जद्दो जहद को दर्शाया , जिसे देव दीवाने दर्शको ने बहुत सराहा।
इस मोके पर द एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी के अध्यक्ष रवि कामरा ने बताया की देव साहेब की दीवनगी आज ९९ साल बाद भी उतनी ही हैं जितनी 80 की दौर में थी। इस दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया। इस मोके पर पदम् श्री तिलक गितायी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवंत चिराना , एस ऍम एस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहाटा , द एवरग्रीन देवानंद सोसाइटी की पैटर्न IAS डॉ गोविन्द शर्मा सहित कई गणमान्य देव दीवाने कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसी क्रम में देव फेस्टिवल की तीसरे दिन देव प्रश्नोत्तरी सत्र भी खास आकर्षण का केंद्र होगा जिसमे शहर की विभिन्न संस्थानों के छात्र छात्राये भाग लेंगे ।