IPL2022 – RCB के 158 के टारगेट के सामने बटलर ने 60 गेंद पर नाबाद 106 रन, राजस्थान फाइनल में
RCB के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से क्वालीफायर 2 जीत लिया है और अब RR का मुकाबला फाइनल में गुजरात से होगा.
बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी
IPL 2022 में राजस्थान के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले जॉस बटलर का बल्ला टीम के लिए अहम मैच के दौरान आज भी गरजा. बटलर ने ओपनिंग के साथ ही तूफानी पारी के तेवर दिखा दिए थे. जॉस बटलर ने इस मैच में 106 रन बनाए. उन्होंने पहले यशस्वी औऱ फिर कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम को 10 रनों के पास पहुंचाया जिसकी बदौलत टीम इस मैच को आसानी से जीतने में कामयाब रही है और बटलर की इस आंधी में RCB का फाइनल में जाने का सपना टूट गया.
विराट का बल्ला खामोश
गौरतलब है कि इस पूरे सीजन आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है. आज उनसे अहम मैच में एक जोरदार पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो आज भी कोई खास करिश्मा नहीं कर सके हैं. पिछले मैच के हीरो रहे रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर RCB 158 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.
खास बात यह भी है कि इस मैच में आखिरी के 5 ओवरों में आऱसीबी के विकेट तेजी से गिरे जिससे टीम का स्कोर तेजी से बढ़ ही नहीं सका. ऐसे में राजस्थान के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने RCB तो 157 रनों के साधारण से स्कोर पर रोक दिया. अब राजस्थान का फाइनल में गुजरात टायटंस से भिड़ेगी.