#IPL – सलामी जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत, चेन्नई ने खड़ा किया रनों का पहाड़
IPL 2022, CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल-2022 में चौथी जीत हासिल की है. इसी के साथ टीम अंकतालिका में 8वें स्थान पर आ गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच 8 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में सीजन का 55वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 91 रन से जीत हासिल की. यह सत्र में चेन्नई की चौथी जीत रही, जिसके साथ उसे एक स्थान का फायदा मिला है, जबकि दिल्ली को छठी हार का सामना करना पड़ा है
यह आईपीएल इतिहास में चेन्नई की चौथी सबसे बड़ी जीत है. चेन्नई ने साल 2015 में पंजाब के खिलाफ 97 रन से जीत हासिल की थी, जबकि दिल्ली के खिलाफ साल 2014 में 93 और आरसीबी के विरुद्ध साल 2009 में 92 रन से यह टीम मुकाबले अपने नाम कर चुकी है.
चेन्नई ने खड़ा किया रनों का पहाड़
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. चेन्नई को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने 11 ओवर में 110 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ 41 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद कॉन्वे ने शिवम दुबे के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. डेवोन कॉन्वे 49 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए, जिसके कुछ देर बाद शिवम दुबे (32) भी चलते बने. हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद रहते हुए महज 8 गेंदों में 21 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. विपक्षी टीम की ओर से एनरिक नॉर्त्जे को 3, जबकि खलील अहमद को 2 सफलता हाथ लगी.
दिल्ली महज 117 रन पर ऑलआउट
इसके जवाब में दिल्ली 17.4 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई. टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. 36 के स्कोर तक उसने सलामी जोड़ी को गंवा दिया, जिसके बाद मिचेल मार्श ने कप्तान रिषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 36 रन जुटाए.
रनों के आधार पर चेन्नई की आईपीएल में सबसे बड़ी जीत
97 बनाम पंजाब, चेन्नई (2015)
93 बनाम दिल्ली, अबू धाबी (2014)
92 बनाम आरसीबी, पोर्ट एलिजाबेथ (2009)
91 बनाम दिल्ली, मुंबई