#Indiapinkfest- तीन दिवसीय पिंक फेस्ट सम्पन्न, मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा के साथ ग्रेमी अवार्ड विजेता मोहनवीणा वादक विश्वमोहन भट्ट व् देशभर के कलाकारों और विषय विशेषज्ञोंं ने मंच किया साझा
Jaipur : PINK FEST (The Pink City International Art,Heritage and Cultural Festival) concluded amid applause and fanfare today @JKK
देशभर के कलाकारों और विषय विशेषज्ञोंं ने मंच किया साझा
भारतीय शास्त्रीय संगीत के साज और साजिंदों में दुनिया के किसी भी संगीत के साथ संगत कर उसे और मधुर बनाने की दैविक शक्ति है। ग्रेमी अवार्ड विजेता मोहनवीणा वादक विश्वमोहन भट्ट
जवाहर कला केंद्र में तीन दिवससीय पिंक फेस्ट का रविवार को समापन हो गया। आखिरी दिन यहां 6 सत्रों में थिएटर , आर्ट, डिजाइन, ईवेंट मौनेजमेंट, लोककला जैसे समसामयिक विषयों पर देश के प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। एक विशेष सत्र में ग्रेमी अवार्ड विजेता मोहनवीणा वादक विश्वमोहन भट्ट ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के साज और साजिंदों में दुनिया के किसी भी संगीत के साथ संगत कर उसे और मधुर बनाने की दैविक शक्ति है। इनके साथ आईआईसीडी के पूर्व डीन भार्गव मित्री, एमएनआईटी के प्रोफेसर डॉ हिमांशु याेगी, आईआईआईडी के निश्चल जैन, वीआईजीयू की डॉ श्वेता चौधरी और आईआईए की कविता ने भी मंच साझा किया।
इससे पहले हुए सत्र में आर्ट ओर कल्चर के लिए ईवेंट मैनेजमेंट की महत्ता पर महावीर शर्मा, अरशद हुसैन और अमिताभ जैन ने कहा कि आर्ट और कल्चर ईवेेंट्स को जनता से जोड़ने के प्रयास करने होंगे, सरकार केवल इंफ्रास्ट्रक्सचर उपलब्ध करा सकती है। डायलॉग के एक सेशन में Art – Design Emerging Trends and Global मार्किट में अपना विचर रखते हुए आर्च कॉलेज कि चेयरपर्सन अर्चना सुराणा ने बताया हमें कला को बड़े दायरे में देखने की जरूरत हैं जिससे हमारा विज़न बड़ा हो सके, आर्ट क्यूरेटर लीना नामजोशी , बड़ोदा स्कूल ऑफ़ आर्ट के पूर्व डीन शैलेन्द्र सिंह खुश्वाह व् कलानेरी आर्ट गैलरी के निदेशक विजय शर्मा नेअपने विचर रखे।
वही समापन समारोह के अवसर पर तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट द्वारा सात्विक विणा का अद्भुत दिव्य प्रस्तुतिकरण उपस्थित श्रोताओ को संगीत से मंत्रमुग्ध कर दिया।
पिंक फेस्ट के समापन सत्र में लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने आर्ट और डिजाइन के स्टूडेंट्स को पुरस्कार बांटे और और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। अरोड़ा ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में कला और कलाकार के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पिंक फेस्ट के फाउंडर सत्यजीत तालुकदार ने कहा कि उनका पहला प्रयास सफल साबित हुआ। इसमें आर्ट और डिजाइन के स्टूडेंट्स के साथ देश- िवदेश के जाने माने कलाविद्, विचारक, लेखक और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ।
इस समारोह में 16 सत्रों में 56 से अधिक विषय विशेषज्ञों ने अपनेविचार साझा किया ,200 से अधिक कलाकारों के कला कृतियों का प्रदर्शन किया गया 6० र्राष्ट्रीय व् अंतर्राष्ट्रीय कला फिल्मो का प्रदर्शन किया गया व् राज्य की प्रमुख 14 डिज़ाइन संस्थानों ने इस समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।