#INDIAPINKFEST तीन दिवसीय – पिंक फेस्ट 8 से 10 अप्रैल तक अंतर्राष्ट्रीय कला समीक्षक, वास्तुविद ,ख्यात नाम कलाकार लेंगे भाग
#Citylive जवाहर कला केंद्र में 8 से 10 अप्रैल तक पिंक फेस्ट (पिंकसिटी इंटरनेशनल आर्ट, हेरिटेज एंड कल्चरल फेस्टिवल ) का आयोजन किया जाएगा। कला और संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला ने पिंक फेस्ट का पोस्टर लांच किया। इस मौके पर वरिष्ठ कलाविद भवानी शंकर शर्मा और पिंक फेस्ट के फाउंडर सत्यजीत तालुकदार भी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य कला के सभी आयाम एक मंच पर संवाद, प्रदर्शनी व् परिचर्चा के माध्यम अपने विचारो का आदान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन कला, साहित्य, संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला करेंगे। उक्त अवसर पर जवाहर कला केंद्र की कला दीर्घाओं में ख्यात नाम कलाकारों की कला प्रदर्शनी , प्रदेश के fine आर्ट कॉलेज व् डिज़ाइन इंस्टीटूट्स द्वारा बेस्ट डिज़ाइन कार्यो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमे कला के सभी आयामों को एक मंच पर संजोया जाएगा। इनमें संवाद, प्रदर्शनी और परिचर्चा के माध्यम से कला विशेषज्ञ अपने विचारो का आदान प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर जवाहर कला केंद्र की कला दीर्घाओं में ख्यात नाम कलाकारों की कला प्रदर्शनी , फाइन आर्ट कॉलेज और डिज़ाइन इंस्टीटूट्स की ओर से बेस्ट डिज़ाइन प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान आर्ट डायलाग में देश की जानी मानी आर्ट क्यूरेटर और क्रिटिक अलका पाण्डे, स्कूल ऑफ़ आर्ट्स गुजरात के पूर्व डीन शैलेन्द्र कुशवाह , दिल्ली मॉर्डन आर्ट गैलरी के महानिदेशक अद्वैत गणनायक , वरिष्ठ स्कल्पचर डिजायनर निवेदिता मिश्रा , धर्मेंद्र राठौर, दिलीप शर्मा , वास्तुकार संजय कोठरी, वरिष्ठ फोटोग्राफर के के अग्रवाल, सात्विक वीणावादक सलिल भट्ट, कत्थक कलाकार मंजरी महाजनी सहित देश प्रदेश के कई विषय विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे।