INDIAGLAM WINNER – 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स मॉडल्स ने दिखाया टैलेंट,अभिनेत्री सयाली भगत ने पहनाया विजेताओं को ताज

नेहा शेखावत ने जीता मिस इंडिया ग्लैम सीजन 4 का_खिताब

सुमन ब्याडवालबनी #मिसेज इंडिया ग्लैम 2023 पहली विनर

30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने दिखाया टैलेंट, बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत ने पहनाया विजेताओं को ताज

#जयपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 का ग्रांड फिनाले अनंता रिसोर्ट जयपुर के भव्य बेन्क्वीट हॉल में संपन्न हुआ। 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने रैंप पर मंदाकिनी साड़ीज, रामाज् कुर्तीज , बौद्धी ट्री के डिजाइनर आउट फिट्स के साथ एस के जे ज्वैलर्स की गोल्ड एवं रियल डायमंड ज्वैलरी को शो केस किया।

नेहा शेखावत को मिस इंडिया ग्लैम सीजन 4 की विजेता घोषित
मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 का खिताब सुमन ब्याडवाल ने जीता
WATCH SESSION LIVE VIDEO :

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले में छाए फैशन के रंग
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का ग्रांड फिनाले में छाए फैशन के रंग

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक, रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र प्रताप सिंह, पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड सुपर मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत, राजस्थान खादी बोर्ड के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, और बिग बॉस फेम मनु पंजाबी, एस के जे ज्वैलर्स के डायरेक्टर उदय जोशी, मंदाकिनी साडीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार, सोहित टेलर मौजूदगी में नेहा शेखावत को मिस इंडिया ग्लैम सीजन 4 की विजेता घोषित किया गया। मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 का खिताब सुमन ब्याडवाल ने जीता। वहीं मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल का टाइटल हर्षिता बबेल अपने नाम किया। इनके अलावा अभिषेकता तंवर मिस इंडिया ग्लैम की फर्स्ट रनर अप, दीपिका सिंह सैकंड रनर अप एवं अंकिता राठौड़ थर्ड रनर अप चुनी गई। मिसेज इंडिया ग्लैम कैटेगरी में सोनू शेखावत को फर्स्ट रनर अप, गगनप्रीत कौर को सैकंड रनर अप, एवं स्वेता जैन को थर्ड रनर अप चुना गया। साथ ही कविता चौधरी को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2023 एवं अंजू यादव को मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2023 और रीना सिंह को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनैशनल 2023 के टाइटल प्रदान किए गए।

इसके अलावा सब टाईटल मिस इंडिया ग्लैम फोटोजेनिक 2023→ चंचल पटवा
मिस इंडिया ग्लैम फिटनेस फ्नेटिक 2023 →तान्या जाखड़
मिस इंडिया ग्लैम कॉन्फिडेंट 2023→ सेजल शर्मा
मिस इंडिया ग्लैम बेस्ट रैम्पवॉक 2023 →हर्षिता कंवर
मिस इंडिया ग्लैम विवेशियश 2023 → स्तुति बर्तवाल
मिस इंडिया ग्लैम फेशन आईकॉन 2023 → हीना शर्मा
मिस इंडिया ग्लैम टेलेन्टेड़ 2023 → वेशनवी सोनी
मिस इंडिया ग्लैम ग्लोयिंग स्किन 2023 →फ्लायरा
मिस इंडिया ग्लैम रेडिएन्ट स्माइल 2023 →कविशा अग्रवाल
मिस इंडिया ग्लैम मेगनेनिम्स 2023 →भ्रमहानि ओज़ा को प्रदान किए गए।
सभी विजेताओं को आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों और आयोजक टीम ने क्राउन व सैश पहनाकर और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मिसेज इण्डिया ग्लैम स्टार पूजा राणावत द्वारा इंडिया ग्लैम स्टार अवॉर्ड 2023 प्रदान किए गए।

इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार मॉडल्स की ग्रूमिंग और शो की कोरियोग्राफी सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर हैदर अली एंड टीम ने की वहीं मुंबई से आई आरजे देवांगना ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को चार चांद लगाए। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी सिटी लाइव CITYLIVE (LIVE BROADCAST PARTNER) , रविसूर्या ग्रुप, अनंता स्पा एंड रिसोर्ट दिल्ली रोड़ जयपुर, एस.के.जे. ज्वैलर्स वैशाली नगर एवं विधाधर नगर जयपुर, सोनी फ़ैशन स्टुडियो, मंदाकिनी साड़ीज, विनिंग वेगा वेलनेस कॉच, ए इन्फिनिटी टेक ओवर, रामाज कुर्तिज, रोसाडो लग्ज़री लॉन्च, लेक्मे एकेडमी लालकोठी जयपुर, एसजीएम आउटडोर, दीप ज्योति सोया ओयल, एजी ज्वैलर्स, इंडो एडवरटाइजिंग, वैशवी मल्टीवेंचर्स प्रा. लि., हेक्सागन्स मिडिया, गड्स, केपी प्रोडक्शन, पहल डिजाइनर, जेन्थ, हाइप द इमेज़, गठजोड़ फिल्मस रहे।

 

#citylive # IndiaGlam #rampwalk #fashionshow #anantajaipurvilla #beautypageant #Rampwalk #elite #model #fashiondesigner #viralvideo #jaipurcity #jaipur #rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *