Coronavirus Update : 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,270 नये मामले, महाराष्ट्र और केरल ने बढ़ा दी टेंशन
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Cases) के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दोनों राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं. वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 और BA.5 के 12 मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 4270 मामले मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 1544 और महाराष्ट्र में 1357 मामले दर्ज हुए. वहीं देश में दैनिक संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार ने 5 राज्यों को निर्देश जारी किए Ls.
केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों को टेस्टिंग की गति बनाए रखने को कहा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है.
कोविड-19 : तमिलनाडु में 105 नये मामले, गुजरात में 56 नये मरीज
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,025 पर ही स्थिर रही. इस बीच, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,944 पर ही स्थिर रही.
दिल्ली में कोविड-19 के 405 नये मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 2.07 फीसद रही. संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गये. जबकि कुल मृतक संख्या 26,212 है.
महाराष्ट्र में मास्क पहनना नहीं किया गया है अनिवार्य
मास्क के उपयोग को लेकर महाराष्ट्र सरकार के ताजा दिशानिर्देश पर भ्रम की स्थिति के बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि यह सिर्फ एक अपील है और राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया गया है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.