ILFH – इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स – चैप्टर 8 में क्यूट किड्स ने अपनी नटखट अदाओं से मोहा मन।

कॉटन स्ट्रीट, ब्यूटीफुल ब्लॉसम, ग्लॉसी ग्लिटरी, कल्चर रिवाइव जैसी डिफरेंट डिज़ाइनर थीम्स पर हुआ शो का आयोजन।

रैंप पर इठलाए 35 शहरों से आए 120 से अधिक किड्स मॉडल्स, वॉक में नजर आया चुलबुलापन।


10 फैशन सीक्वेंस, डिजाइनर ड्रेसेज थीम्स और रैंप पर वॉक करते क्यूट किड्स मॉडल्स। मौका था शनिवार को राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित दी पैलेस रिसॉर्ट्स में ए इनफिनिटी टेकओवर्स द्वारा एवं रुद्रव प्रोडक्शन के सहयोग से देश के सबसे बड़े एवं नेशनल लेवल किड्स फैशन शो “इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 8” का।
WATCH LIVE VIDEO

जिसमें देश के 35 से अधिक शहरों से आए 3 से 15 साल के किड्स मॉडल्स ने 10 से ज्यादा डिफरेंट डिज़ाइनर थीम्स पर टोटल 10 फैशन सीक्वेंस में अपना टैलेंट सबके सामने रखा। इस बार शो में समर वियर कलेक्शन, यूनिकॉर्न थीम, फायर थीम, लैवेंडर थीम और पार्टी वियर ड्रेसेज जैसी यूनिक थीम्स पर किड्स ने अपनी नटखट अदाओं के साथ परफॉर्म कर सबका मन मोहा।

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस किड्स फैशन शो का यह आंठवा चैप्टर है। इस साल पूरे देशभर से 1000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे जिसमें से 120 बच्चों को मेगा फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया है। इस ग्रैंड फिनाले से पहले सभी किड्स को तीन दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप दी गई। साथ ही सभी किड्स का इंडोर व आउटडोर फोटो सेशन भी किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस इवेंट में डिज़ाइनर ड्रेसेज का कलेक्शन मिहिर, पूर्णिमा, नेहा, चाँदनी, निर्मला, वीरेंद्र ने प्रेजेंट किया तो वहीं किड्स का मेकओवर अमिता मकाना व उनकी टीम की ओर से किया गया। इस इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर किड मॉडल व एक्ट्रेस एवं शो की ब्रांड एम्बेसडर हीर वर्मा मौजूद रहीं। इवेंट की कोरियोग्राफी राहुल शर्मा द्वारा की गई और गौरव आसुदानी एवं गरिमा राठौड़ ने शो को होस्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *