G20 SUMMIT – जम्मू-कश्मीर जल्द दुनिया के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस में होगा शुमार

‘कश्मीर अब एक नए युग की तरफ बढ़ रहा है’। यहां आने वाले मेहमानों को ये भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह महफूज है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पास यहां दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज हैं। यूथ काफी जागरूक है वो प्रधानमंत्री मोदी की तरफ ऑफर की गई मौकों को समझ सकते हैं। श्रीनगर का कॉमन मैन पीएम मोदी की ग्लोबल जर्नी का हिस्सा बनना चाहता है।

डेलिगेट्स कश्मीर की खूबसूरत जगहों पर घूमे
मीटिंग में शामिल होने आए डेलिगेट्स आज कश्मीर के कई खूबसूरत जगहें जैसे परी महल, चश्मा शाही, निशात गार्डन, पोलो व्यू मार्केट घूमे। इसके बाद डेलिगेट्स के लिए एक खास डिनर भी आयोजित किया ।

इससे पहले सोमवार को शेरपा अमिताभ कांत ने कहा था- फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती। हमारा फोकस इकोनॉमी को बूस्ट करने के अलावा फिल्म टूरिज्म बढ़ाने पर भी है। सरकार यहां आने वाले फिल्ममेकर्स की लोकेशन ढूंढने में, लोकेशन शिफ्ट करने में मदद भी करेगी।

इस मीटिंग में 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, 22 मई को श्रीनगर पहुंचे अन्य विदेशी डेलिगेट्स का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने स्वागत किया

G-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है। कश्मीर के युवाओं को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी। जम्मू-कश्मीर की हैंडलूम इंडस्ट्री, पश्मीना शॉल और ड्राय फ्रूट बिजनेस को नया आयाम मिलेगा। इससे भी बढ़कर टूरिज्म सेक्टर है। यहां आने वाले मेहमानों को ये भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह महफूज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *