Corona Update: जयपुर में 63 और प्रदेश में 85 नए संक्रमित मिले, वैशाली नगर में सबसे ज्यादा 11 केस
तीसरी लहर के बाद आज कोरोना के सबसे ज्यादा 74 केस आए है। प्रदेश की राजधानी जयपुर कोरोना का मुख्य केंद्र बना हुआ है। पिछले 10 दिन में तीसरा बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के एक दिन में 50 या उससे ज्यादा केस मिले है। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या करीब 400 के नजदीक पहुंच गई। हालांकि हॉस्पिटल में एडमिट केवल 19 ही है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
शुक्रवार का आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शहर के वैशाली नगर इलाके में सबसे ज्यादा 11 संक्रमित मिले हैं। अजमेर रोड पर छह, सांगानेर में पांच, प्रताप नगर और मालवीय नगर में चार-चार, जवाहर नगर और मानसरोवर में तीन-तीन, बापू नगर, सिविल लाइन, सी-स्कीम, दुर्गापुरा और चाकसू में दो-दो संक्रमित मिले हैं। झालाना, झोटवाड़ा, बनीपार्क, बरकत नगर और गोपालपुरा के अलावा आठ अन्य इलाकों में एक-एक मरीज मिला है।