CORONA Update – देश में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी , आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 94,420 पर पहुंच गया

महाराष्ट्र में सामने आए 6,493 नए मामले, 24 घंटों में दिल्ली में भी मिले 1,891 संक्रमित

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही  है। अब यह आंकड़ा 94,420 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6,493 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 24,608 पर पहुंच गई है। 

आज यानी 27 जून 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 17,073 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 26 जून को 11,739 नए मामले सामने आए थे, जबकि 25 जून को 17,073 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना की वजह से 21 लोगों की मौत दर्ज की गई. इनमें से सबसे ज्यादा 5 मौतें महाराष्ट्र में हुई. उसके बाद दिल्ली में 4, गोवा और पंजाब में 2-2 और यूपी व जम्मू-कश्मीर में 1-1 व्यक्ति की जान गई. इसके अलावा 6 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुई थीं. सरकारी रिक़ॉर्ड में अब तक कुल 5,25,020 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *