Commonwealth Games 2022 कुश्ती से सोने की बरसात, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के बाद दीपक ने जीता फाइनल

Commonwealth Games 2022 India Day 8 Live updates From Birmingham: बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के 8वें दिन का कुश्ती से तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इसके अलावा इसी खेल से एक सिल्वर मेडल भी उसके खाते में आया. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाले, जबकि अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल भारत को दिया. कॉमनवेल्थ 2022 में भारत का यह 9वां स्वर्ण पदक है. इस जीत के साथ भारत पदक तालिका में 5वें स्थान पर आ गया है. उसके पास 9 गोल्ड के अलावा 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं, जिससे कुल पदकों की संख्या 24 हो गई है

हॉकी में भारतीय महिला टीम आज देर रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. दूसरी ओर हिमा दास महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में उतरेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *