Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘अनेक’ की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग का रंग फीका
Anek box office collection Day 1: Ayushmann Khurrana film fails to pull people to cinema halls
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म अनेक (Anek) की चमक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के आगे फीकी पड़ती नजर आ रही है. कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और 100 करोड़ का आकड़ा छू चुकी है. वहीं बीते दिन रिलीज हुई फिल्म अनेक कमाल दिखाने में असफल रही. इसी के साथ ‘अनेक’ आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. हालांकि मेकर्स को वीकेंड से कुछ उम्मीदे हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पहले दिन 2-3 करोड़ की कमाई की है. 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अनेक को भारत में करीब 1200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया पर ‘अनेक’ की पहली ओपनिंग का रंग फीका पड़ता देख कई सिनेमाघरों ने फिल्म को अपने स्क्रीन से हटा दिया. इसकी जगह 26 मई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन: मावरिक’ (Top Gun: Maverick) को दी गई है. कहा जा रहा है कि अगर दर्शकों का फिल्म को लेकर यही रिस्पॉन्स रहा तो आने वाले समय में शो की संख्या भी कम की जा सकती है.