AIMIM नेता वारिस पठान के चेहरे पर पोती कालिख, वजह, यह आदमी मुझे पसंद नहीं है जो हमेशा देश विरोधी बातें करता रहता है आरोपी सद्दाम
AIMIM leader Waris Pathan’s face blackened by a man outside Dargah in Indore
पठान के चेहरे पर कालिख पोतने का आरोपी सद्दाम पेशे से मजदूर है. उसने शुरुआती पूछताछ में बताया कि यह आदमी मुझे पसंद नहीं है जो हमेशा देश विरोधी बातें करता रहता है और मुस्लिम समाज को बदनाम करता है.
इंदौर (Indore) के खजराना में दरगाह पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (AIMIM) मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan) के चेहरे पर मंगलवार को एक शख्स ने कालिख मल दी. इस घटना के बाद वो शख्स वहां से भाग गया. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. दरअसल मंगलवार को इंदौर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान खजराना स्थित नाहरशाह वली सरकार की दरगाह पर अपने पार्टी समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जहां पर वारिस पठान ने पहले दरगाह शरीफ में चादर पेश की. इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने वारिस पठान के चेहरे पर कालिख मल दी. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ. हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है
इंदौर में दरगाह के बाहर पोती गई थी चेहरे पर कालिख
खजराना थाना प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक खजराना के पटेल कॉलोनी का निवासी है जिसका नाम सद्दाम, पिता अजीज पटेल और उम्र 30 वर्ष है. वो पेशे से मजदूरी का काम करता है. उसके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है. हमेशा देश विरोधी बातें करता रहता है और मुस्लिम समाज को बदनाम करता है. फिलहाल कालिख लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा उससे अन्य पूछताछ भी की जा रही है कि वह किसी पार्टी से जुड़ा तो नहीं है.
कांग्रेस करवा रही है: पठान
इस मामले में वारिस पठान का कहना है कि वे मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर आए थे लोगों का प्यार और दुआएं उन्हें मिली साथ ही किसी ने काजल का टीका भी लगा दिया. उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है. AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने अपने चेहरे पर कालिख लगाए जाने के मामले में कहा, ‘मैं दरगाह पर चादर चढ़ाने गया था. मेरे चाहने वाले के द्वारा कहा गया कि आपको चेहरे पर काजल लगाना है ताकि आपको किसी की नज़र न लगे. जिसके बाद मैंने चेहरा धोया. उसका गलत मतलब निकाला गया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस पार्टी करवा रही है और कुछ नहीं.’