25 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे योगी: PM मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद
25 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे योगी:PM मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद, नए मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो
लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम घोषित हो गया है.
सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे.
हालाँकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार में कौन-कौन विधायक मंत्री बनेंगे. अभी सरकार में शामिल होने वाले अन्य विधायकों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि बीजेपी ने 10 मार्च को आये नतीजों में बहुत हासिल किया था. बीजेपी ने 273 सीटें हासिल की थी. जबकि समाजवादी पार्टी को 125 सीटें मिली थीं.