रीट पेपर लीक- शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष जारौली बर्खास्त, हर गलती कीमत मांगती है, जिसने गलती की, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • Gehlot Said Every Mistake Asks For A Price, The One Who Made The Mistake Will Have To Pay The Price

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया। परीक्षा रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि परीक्षा रद्द करने में केवल दो मिनट लगती है। सीबीआई जांच कराने की मांग विपक्ष की ओर से की जा रही है, ये सब इस भर्ती को अटकाने के प्रयास है। इतना ही नहीं, सीएम गहलोत ने विधानसभा में नकल को लेकर बिल लाने के संकेत दिए।

——————————-

रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली की बर्खास्तगी और दो एसोसिएट प्रोफेसर्स के सस्पेंशन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई और आरोपियों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। गहलोत ने कहा कि इसमें कोई व्यक्ति विशेष की बात नहीं है। आपराधिक लापरवाही भी कार्रवाई का बहुत बड़ा कारण होता है। गहलोत ने कहा कि हर गलती कीमत मांगती है। इसलिए जिसने गलती की उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपर लीक मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

रीट पेपर लीक मामले में  बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौल के अलावा बोर्ड सचिव आरएएस अरविंद कुमार सेंगवा, सहायक निदेशक एचआरडी और गणित के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभाष यादव और प्रशासन शाखा में लगे केमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीएस बैरवा को सरकार ने निलंबित किया है। गहलोत ने कहा प्रदेश सरकार  अगले विधानसभा सत्र में नकल और पेपर लीक मामलों के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधान करने के लिए बिल लेकर आ रही है। जिससे किसी की ऐसी हरकतें करने की हिम्मत नहीं हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *