राजस्थान के पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2022 अपने नए सीजन के साथ
मॉडलिंग और ग्लैमर के फील्ड में टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने के मोटिव से राजस्थान के पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2022 अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है। राजस्थान के कई शहरों में होने जा रहे ऑडिशंस की शुरुआत जोधपुर के साथ की जा चुकी है, जिसके बाद अब गुलाबी नगरी जयपुर में फ़र्स्ट सिटी ऑडिशन होने जा रहे है।
JOIN US FOR WATCH LIVE ELITE MISS RAJASTHAN
इसके चलते 21 अगस्त, रविवार को 9 बजे से ऑडिशंस जयपुर के होटल में किया जाएगा। जयपुर ही नहीं दौसा, किशनगढ़, झुंझुनू से भी गर्ल्स ने इस ऑडिशंस के लिए गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा भी गर्ल्स वेन्यू पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर इस कॉपिटिशन में फ्री में हिस्सा ले सकती है। इस ऑडिशन का लाइव प्रसारण CITYLIVE चैनल के माध्यम से प्रदेश भर में किया जायेगा , जिससे ज्यादा से ज्यादा फैशन टेलेंट इस प्रतियोगिता से जुड़ सके ।