रंग उल्ल्हास में होली के फ़ाग और कत्थक के ताल लय से सरोबार जयपुर

किसी के जीवन में रंग बरसाए , अंग दान को अपनाये – राजीव अरोडा

जवाहर कला केंद्र के मुक्ताकाश मंच पर रंग राजस्थान व् पिंकफेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रंग उल्ल्हास कार्यमक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सहयोगी संस्था के रूप में जयपुर सिटीजन फोरम , ऍम ऍफ़ जे सी ऍफ़ ऑर्गन डोनेशन व् मैसेज संसथान ने जयपुर वासियो से किसी जरुरत मंद के जीवन में आनंद रंग बरसाने हेतु , अंग दान को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम  की शुरुआत IIIKDM की छात्राओं द्वारा गोविंदम गोकुला नंदन गोपालम वंदना के प्रस्तुति से किया गया इस मोके पर शुभम टीम रंग उल्ल्हास द्वारा चंग-डफ की थाप पर आमिर खुसरो के कलाम “मोहे अपने ही रंग में रंग दे ” और होली के सुरीले फाग गायन से भाव विभोर कर दिया। होली दरअसल केवल रंगों का नहीं दिलों के मिलने का उल्लास है, इसी को सार्थक किया कथक की प्रसिद्ध कलाकार श्वेता गर्ग और उनके शिष्याओं ने ताल- तीनताल , थॉट, चकरदार तोड़ा , ठुमरी व् रास नृत्यों की सधी हुए आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मोके पर कार्यक्रम में तनिष्का मुद्गल, रक्षिता शेखावत, सुरभि वर्मा, काजोल डे, अंजलि , मोहिनी शर्मा, कृतिका रघुवंशी, पूर्वी खत्री व् जूही की शुद्ध कथक डांस की नज़ाकत, भाव और ततकार की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। वही ब्रज में है होली रसिया व् ऐरी आज होली में खेलूंगी डट के पर फूलो की बौछारों से वहां उपस्थित हरकोई कृष्णभक्ति के रंग में सरोबार हो झूमने को मजबूर हो गया।

मुख्य अतिथि राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने अंगदान की मुहीम से जुड़ने की जरुरत पर बल दिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को होली की बधाई दी व् दर्शको को जीवन में रंगो की महत्ता को बताताते हुए समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने , जरूरतमंद के जीवन में रंग भरने व् अंगदान की मुहीम से जुड़ने की जरुरत पर बल दिया।

पिंकसिटी इंटरनेशनल आर्ट लिटरेचर हेरिटेज एंड कल्चर फेस्टिवल – (PINKFEST ) के द्वितीय चरण का पोस्टर लांच किया गया।

इस दौरान अप्रेल में होने वाले ( पिंकफेस्ट ) पिंकसिटी इंटरनेशनल आर्ट लिटरेचर हेरिटेज एंड कल्चर फेस्टिवल के द्वितीय चरण का पोस्टर लांच किया गया। कार्यक्रम संयोजक सत्यजीत तालुकदार के अनुसार सभी प्रतिभागियों को ज्ञानाम फाउंडेशन की और से प्रतिक चिन्ह भेट किये गए, इस मोके पर भावना जगवानी – संयोजक, मोहन फाउंडेशन जयपुर, डिस्ट्रिक्ट चेयर ऑर्गन डोनेशन रवि कामरा, महंत दीपक वलभ गोस्वामी , प्रोफेसर चिन्मय मेहता, चित्रकार प्रोफेसर भवानी शंकर शर्मा, गोविन्द गुरबाणी, अभिशेख मुद्गल , अनु सोगानी, पूर्णिमा कौल, संदीप सुमहेन्द्र, अमिताभ जैन सहित कई जानेमाने रंगकर्मी व् बुद्धिजीवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *