बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले 53 मरीजों की जान भी गई।

Delhi has recorded over 2,100 fresh cases of the virus over last 24 hours. Notice issued wearing masks in all public areas is now mandatory, and a fine of Rs 500 will be imposed on those who are seen without their facemasks in such areas.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार ( 11 अगस्त) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय (बीमार) मरीजों की संख्या 1,25,076 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं और 19,431 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 53 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2146 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आठ मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 8,205 हो गई है। उधर, दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है। लोकनायक अस्पताल में कोरोना के सैंपल की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सब-वैरिएंट की पहचान के लिए 90 सैंपल भेजे गए थे। इसमें से अधिकतर में सब-वैरिएंट बीए 2.75 पाया गया। इस सब-वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन घातक नहीं है।

मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के  852 नए  मरीज सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह 40 दिनों बाद सबसे ज्यादा मामले हैं। यानी की बीते 24 घंटे के दौरान 80 फीसदी मामले बढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *