बाॅलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोडा जैसी हस्तियों की मौजूदगी मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान व नेशनल डायनॉमिक अवॉर्डस सीजन – 2 का आयोजन किया गया
जयपुर की शाम ग्लैमर की रोशनी से चकाचैंध रही। जयपुर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बाॅलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोडा जैसी हस्तियों की मौजूदगी में माइंड ब्लोइंग फिल्म प्रमोशन्स की ओर से लोकप्रिय फैशन शो एवं ब्यूटी पेजेंट प्रोग्राम मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान व नेशनल डायनॉमिक अवॉर्डस सीजन – 2 का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मलाइका ने कहा कि मैं भी यहां आकर गुलाबी हो गई हूं। फैंस की ओर से जो भी प्यार मिलता है वही हमारी ताकत होता है। ग्लैमर और फैशन से भरपूर इस कार्यक्रम में जाने-माने बाॅलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोडा के साथ ही एक्टर विशाल कोटियान, फिल्म डायरेक्टर अमन प्रजापत और एक्टर योगीराज ने शिरकत की। ग्लैमरस ब्यूटी पेजेंट में प्रदेशभर की खूबसूरत माॅडल्स ने हिस्सा लिया और लेटेस्ट फैशन वियर में अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया। साथ ही जजेज के सवालों के बेहद चतुराई से जवाब भी दिए। शो के मुख्य अतिथि राज खान, जगदीश चन्द्रा, व्यवसायी और समाजसेवी जे.डी. माहेश्वरी, पवन गोयल, जुगल अग्रवाल रहे।
शो के दौरान विनर को मिसेज एल्यूरिंग और मिस एल्युरिंग का खिताब दिया गया। ब्यूटी पैजेंट के साथ ही नेशनल डायनामिक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियाें में जे.डी. माहेश्वरी, पवन गोयल, कृपा राम गहलोत, जुगल अग्रवाल, Citylive के सीईओ सत्यजीत तालुकदार , राजेश सैनी के नाम शामिल थे। शो के आयोजक जालौर जिले के भीनमाल जैसे छोटे से गांव से निकलकर बाॅलीवुड में बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अपनी पहचान बनाने वाले और मांइड ब्लोइंग स्टुडियो के प्रमोटर अनिल कुंदनमल जैन, मांइड ब्लोईंग स्टूडियो के डायरेक्टर सौरभ प्रजापत और खुश अनिल जैन ने बताया कि यह शो राजस्थान के टेलेंटेंड लोगों को प्रमोट करने के लिए आयोजित किया गया। अनिल जैन वर्तमान में बॉलीवुड फिल्में और म्यूजिक एल्बम भी बना रहे हैं।
#citylive #jaipur #jaipurcity #fashion #rampwalk #Miss&mrsalluringbeauty #rajasthan #sunilshetty #malaikaarorawalk #instantbollywood #bollywoodlatest #bollywood See less