टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन’ पहले दिन 10 करोड़ धमाकेदार कमाई

Mission Impossible – Dead Reckoning Part One Day 1: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करने वाली साइट sacnilk ने इस फिल्म की कमाई के पहले दिन का कलेक्शन जारी किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म Mission Impossible – Dead Reckoning Part One 1 पहले ही दिन सभी भाषाओं में भारत में 12.30 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और हो सकता है दोपहर बाद इस संख्या में आपको कुछ और बढ़त देखने को मिले। बता दें कि ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 2D, 4DX, IMax 2D और ICE में रिलीज हुई है और इसे हिन्दी और इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगू में भी लोग देख सकते हैं। इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 14.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है जबकि नेट कलेक्शन 12.30 करोड़ रहा है।

‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की कहानी कुछ ऐसी है

Mission Impossible 7 Story: इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल,रेबेका फर्गुसन,पॉम क्लेमेंटिफ,वैनेसा किर्बी,साइमन पेग,विंग रैम्स लीड रोल में हैं। इस बार ईथन हंट के रोल में टॉम क्रूज खतरनाक हथियारों को गलत हाथ में जाने से बचाने के मिशन पर हैं। दरअसल इस बार उनका सामना दुष्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI रॉग) से होता है और इन्हीं से ईथन को अपने हथियार बचाने हैं। टॉम क्रूज एक बार फिर से अपने जानलेवा स्टंट्स, एक्शन और ऐडवेंचर से दुनिया भर के लोगों को अपना फैन बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *