झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन – मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई में बारिश
झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन – मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई में बारिश, दिल्ली में जनवरी में 32 साल बाद इतनी बरसात
राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर संभाग के 12 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। जयपुर में जनवरी में एक दिन में हुई बारिश का 4 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया।
मध्यप्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, रतलाम, इंदौर और भोपाल में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश के 17 जिलों में आगे भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
मुंबई और दिल्ली में भी शनिवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस साल जनवरी में लगभग 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले 32 साल में इस महीने में सबसे ज्यादा है।