जयपुर में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल डिजाइन कांक्लेव 2023 में एम एफ़ हुसैन, राम कुमार, थोटा वैकुंठम, जोगेन चौधरी व् जोधिया बाई सहित देश के जाने माने कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी
जयपुर, 15 जून 2023ः इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (ट्रिपल आई आई डी) जयपुर चैप्टर द्वारा इंडिया इंटरनेशनल डिजाइन कांक्लेव 2023 का आयोजन 16, 17 और 18 जून को जयपुर के राजस्थान इंटरनेवाल सेंटर, झालाना इंडस्ट्रियल एरिया में किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय कॉन्क्लेव में देशभर से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन से जुड़े विशेषज्ञ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
साथ ही इंटीरियर डिजाइन से जुड़े कला के सभी आयामों के क्रिएटिवों की प्रदर्शनी भी होगी। इस मौके पर वॉइस ऑफ ड्यून्स के नाम से देशभर के 30 से अधिक जाने-माने कलाकारों द्वारा अपने कला की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जो कि जयपुर के कला प्रेमियों के लिए एक अनूठा मौका होगा जिसमें इन ख्यातनाम कलाकारों के सृजनात्मकता को जानने समझने का मौका मिलेगा।
वॉइस ऑफ ड्यून्स के फाउंडर सत्यजीत तालुकदार के अनुसार इस मौके पर जयपुर में देशभर से जानेमाने कलाकारों को ग्रुप शो जिनमे पद्मभूषण एॅम एॅफ़ हुसैन, पदम्श्री राम कुमार, पदम्श्री थोटा वैकुंठम, पदम्भूषण जोगेन चौधरी के ओरिजनल डिजिटल प्रिंट व् पदम्श्री जोधिया बाई के वुड आर्ट मास्क के साथ ही देश के ख्यातनाम कलाकार धर्मेंद्र राठौर, लक्ष्मण अलैय , बिनोय वर्गिश, हेमराज, चंद्र भटाचार्य, अर्पणा कौर, रंजीत सिंह, भवानी शंकर शर्मा, के आर संताना, प्रतुल दास, पूर्णा बेहड़ा, विजय एम धोरे. दिलीप शर्मा, अमित कल्ला , सत्यजीत तालुकदार, सोहन जाखड़, हाड़ा बीएस, संगीता सिंह, प्रदीप शर्मा, सुनील चेजारा स्कल्पचर के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस आर्ट एग्जीबिशन को इस मुकाम तक पहुंचाने में आपसा आर्ट दिल्ली और पिंक सिटी इंटरनेशनल आर्ट कल्चर लिटरेचर एंड हेरिटेज से जुड़े सदस्यों का विशेष योगदान रहा।