जयपुर देव फेस्टिवल में देव दीवानो के मध्य जीवन्त होगा सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जीवन-दर्शन

द एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी की ओर से ‘रोमांसिंग विद् लाइफ थीम’ पर जयपुर देव फेस्टिवल का सातवां संस्करण का प्रारम्भ, तीन दिन तक सुरमई शाम के साथ ही सजेगी नाटक और नृत्य संध्या, अभिनेता देव आनंद से जुड़ी प्रश्नोत्तरी होगी विशेष आकर्षण
Join Us Jaipur Dev Festival  LIVE Show

जयपुर। हिन्दी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद Show के जीवन-दर्शन को जीवन्त करने के उद्देश्य से द एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले जयपुर देव फेस्टिवल का सातवे संस्करण की संगीतमयी शुरुआत हुई। ‘रोमांसिंग विद् लाइफ’ थीम पर होने वाले इस तीन दिवसीय जयपुर देव फेस्टिवल के अन्तर्गत देव आनंद की फिल्मों पर उनके जीवन प्रसंगों पर आधारित नाटक का मंचन होगा, वहीं जयपुर घराने की कत्थक नृत्य नाटिका के मंचन के अलावा प्रश्नोत्तरी सत्र भी खास आकर्षण होंगे।

द एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी के अध्यक्ष रवि कामरा ने बताया कि जयपुर देव फेस्टिवल के प्रथम दिन 25 सितम्बर 2022 को शाम 6 बजे से सुरमई शाम का आयोजन अजमेर रोड़ स्थित होटल अमर पैलेस में होगा, जहां विभिन्न गायक-गायिकाएं देव आनंद अभिनीत फिल्मों के गीतों को अपनी पुरकशिश आवाज में प्रस्तुत दी । फेस्टिवल के अगले दिन 26 सितम्बर को सायंकाल 6.30 बजे से जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में नाटक ‘‘देव का ख्याल आया’’ का मंचन होगा, जिसमें दिल्ली से आए प्रसिद्ध नाट्यकर्मी संदीप पाहवा और उनकी टीम देव आनंद की जिंदगी की विभिन्न पहलुओं को मंच पर जीवंत करेंगे।

इसी शाम अन्तरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना श्वेता गर्ग देव आनंद साहब की सुपरहिट फिल्म ‘गाइड’ के गीतों पर आधारित कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देगीं। इस दौरान दिवंगत मूर्तिकार पद्मश्री अर्जुन प्रजापति द्वारा देव आनंद की क्ले से बनाई गई प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस पुरे कार्यक्रम को सिटी लाइव चैनल के माध्यम से देव प्रसंसको के लिए सजीव प्रसारण किया जायेगा जिससे राज्य ही नहीं देशभर से देवफेन कार्यक्रम से जुड़ सके। देव फेस्टिवल का समापन 27 सितम्बर को दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के संचालक महेन्द्र सुराणा के प्रश्नोत्तरी सत्र से होगा, जिसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेन्ट्स देव आनंद की फिल्मों और जीवन-दर्शन से जुड़े सवाल-जवाबों का दौर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *