
CORONA RAJASTHAN- पब्लिक प्लेस पर थूकने पर बैन, 98 नए संक्रमित, इनमें 53 जयपुर के रामगंज के, संक्रमितों की संख्या 561
-
राजस्थान सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए पब्लिक प्लेस पर थूकने पर बैन
-
आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई
-
छह महीने तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकता है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 98 नए पॉजिटिव केस एक दिन में सामने आए हैं। इसमें 53 जयपुर के रामगंज इलाके के हैं। इनका सैंपल घर-घर में हुए सर्वे के दौरान लिया लगा था। वहीं, जैसलमेर में 16 (इनमें 8 ईरान से आए) और जोधपुर में 9 और बांसवाड़ा में 12 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा झालावाड़ में तीन, कोटा में दो और अलवर, भरतपुर औऱ दौसा में एक-एक पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 561 पर पहुंच गई है।
उधर, राजस्थान सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए पब्लिक प्लेस पर थूकने पर बैन लगा है। ऐसा करते पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें छह महीने तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकता है।