
होली पर हुड़दंग :रंगों का त्योहार; कहीं सोशल डिस्टेंसिंग भूले तो कहीं सड़कें रहीं सूनी
कोरोना के बीच लोगों ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत में धारा-144 लागू की गई है, लेकिन लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर रंग और गुलाल से होली खेली। इस बीच ढोल और DJ की धुन पर लोग नाचते रहे और एक दूसरे को रंगों के त्योहार की बधाई भी देते दिखे।
राजस्थान: घरों और अपार्टमेंट में ढोल-नगाड़े संग उड़ा गुलाल
राजस्थान में समूह में होली मनाने पर भले ही रोक हो, लेकिन परिवार के लोग पड़ोसियों के साथ मिलकर होली में मशगूल रहे। प्रदेश की राजधानी में लोग सड़कों पर उतर रंग-गुलाल लगाते दिखे। ढोल-नगाड़ों के साथ डांस और मस्ती का आलम रहा। बच्चे भी पिचकारी के साथ पानी की होली खेलते दिखे। राजधानी के अलावा होली की यह परंपरा हर जिले में देखने को मिली